‘करोड़ों खर्च करके भी दूर नहीं होती एक ही समस्या’
गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र)
गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला ने अफसरशाही को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘आॅल वेल’ दिखाने वाले अधिकारी सच कभी नहीं दिखाते। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही समस्या के समाधान पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं लेकिन फिर भी उसका समधान नहीं होता। उन्होंने अधिकारियों के काम का मूल्यांकन करने की जरूरत बताते हुए लापरवाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की। सिंगला ने बताया कि उन्होंने गुरुग्राम की समस्याओं और अधिकारियों की लापरवाहियों को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में भी उठाया। विधायक ने कहा कि गुरुग्राम में हर साल बारिश से पहले अफसर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और जलभराव नहीं होने देने का दावा करते हैं। इससे संबंधित कार्यों पर करोड़ों रुपयों का खर्चा भी दिखाया जाता है लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करके की गई तैयारियां हर बार बारिश में धुल जाती हैं। विधायक ने यहां रेहडियों के कारण चरमराने वाली यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण और सफाई कार्य पर भी सवाल उठाए। विधायक ने कहा कि लापरवाही अधिकारियों की होती है, लेकिन जनता जनप्रतिनिधियों को कोसती है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आग्रह किया कि गुरुग्राम में ढुलमुल रवैया रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।