For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘काम्यकेश्वर तीर्थ का जीर्णोद्धार और विकास कार्यों का रोडमैप किया जाएगा तैयार’

09:04 PM Jun 26, 2023 IST
‘काम्यकेश्वर तीर्थ का जीर्णोद्धार और विकास कार्यों का रोडमैप किया जाएगा तैयार’
काम्यकेश्वर तीर्थ पर रविवार को शुक्ला सप्तमी के पावन अवसर पर आयोजित मेले में विश्व शांति महायज्ञ में पूर्णाहुति डालते केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल तथा अन्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 25 जून (हप्र)

Advertisement

काम्यकेश्वर तीर्थ पर रविवार को शुक्ला सप्तमी के पावन अवसर पर आयोजित मेले में विश्व शांति महायज्ञ में पूर्णाहुति डालते केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल तथा अन्य। -हप्र
काम्यकेश्वर तीर्थ पर रविवार को शुक्ला सप्तमी के पावन अवसर पर आयोजित मेले में विश्व शांति महायज्ञ में पूर्णाहुति डालते केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल तथा अन्य। -हप्र

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने कहा कि काम्यकेश्वर तीर्थ का जीर्णोद्धार और सरोवर का नवीनीकरण कराया जाएगा। तीर्थ की महत्ता बारे पर्यटकों व श्रद्धालुओं को अवगत कराया जाएगा ताकि आवागमन बढ़े। इसके साथ ही तीर्थ पर विकास कार्यों का रोडमैप तैयार कर जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। रविवार को मानद सचिव ने काम्यकेश्वर तीर्थ पर शुक्ला सप्तमी के पावन अवसर पर आयोजित मेले में विश्व शांति महायज्ञ में पूर्णाहुति डाली। विश्वशांति महायज्ञ में राज्यमंत्री संदीप सिंह के पिता गुरचरण सिंह, जयराम आश्रम से ब्रह्मचारी सत्यवान, ब्रह्मचारी रोहताश, जयराम संस्था के ट्रस्टी केके कौशिक व राजेंद्र सिंगला, ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन देवीदयाल घराड़सी ने भी पूर्णाहुति डाली। रविवारीय सप्तमी पर श्रद्धालुओं ने काम्येश्वर तीर्थ में श्रद्धा की डुबकी लगाई। तीर्थ में स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूध, दही, गंगाजल आदि चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की। तीर्थ पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ब्राह्माणों ने विश्व शांति यज्ञ किया। यज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। उसमें साधु-महात्माओं और ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने कहा कि तीर्थ पर पार्किंग स्थल को पक्का कराया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement