‘महामारी के दौरान गांवों में आरएमपी ने किया सस्ता इलाज’
रादौर, 12 अगस्त (निस)
महामारी के दौरान प्रदेश के लाखों आरएमपी डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह न करते गांवों में सस्ते दामों पर ग्रामीणों का इलाज किया।
यह शब्द आरएमपी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने बृहस्पतिवार को कांबोज धर्मशाला रादौर में आयोजित जिलास्तरीय आरएमपी एसोसिएशन की बैठक में कहे। बैठक में जिले के लगभग 2500 से अधिक आरएमपी डॉक्टरों ने भाग लिया। इस अवसर पर हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व आरएमपी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2018 में प्रदेश में हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड का गठन कर आरएमपी डॉक्टरों काे मान्यता देने के लिए कुछ नियम बनाए थे। जो विधानसभा चुनावों के चलते लागू नहीं हो पाए थे।
अब मौजूदा मानसून सत्र में सरकार हरियाणा कर्मकार विधेयक 2018 में पास हुए नियमों को मंजूरी प्रदान करे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप रामपुर, देशराज कांबोज, यशपाल कांबोज, ओमप्रकाश कांबोज, मायाराम टोपरा, नरेश खिजराबाद, समय सिंह सैनी, राजबीर गुर्जर, जोगिंद्र कनालसी, कैलाश आदि मौजूद रहे।