मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘महामारी के दौरान गांवों में आरएमपी ने किया सस्ता इलाज’

12:59 PM Aug 13, 2021 IST

रादौर, 12 अगस्त (निस)

Advertisement

महामारी के दौरान प्रदेश के लाखों आरएमपी डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह न करते गांवों में सस्ते दामों पर ग्रामीणों का इलाज किया।

यह शब्द आरएमपी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने बृहस्पतिवार को कांबोज धर्मशाला रादौर में आयोजित जिलास्तरीय आरएमपी एसोसिएशन की बैठक में कहे। बैठक में जिले के लगभग 2500 से अधिक आरएमपी डॉक्टरों ने भाग लिया। इस अवसर पर हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व आरएमपी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2018 में प्रदेश में हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड का गठन कर आरएमपी डॉक्टरों काे मान्यता देने के लिए कुछ नियम बनाए थे। जो विधानसभा चुनावों के चलते लागू नहीं हो पाए थे।

Advertisement

अब मौजूदा मानसून सत्र में सरकार हरियाणा कर्मकार विधेयक 2018 में पास हुए नियमों को मंजूरी प्रदान करे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप रामपुर, देशराज कांबोज, यशपाल कांबोज, ओमप्रकाश कांबोज, मायाराम टोपरा, नरेश खिजराबाद, समय सिंह सैनी, राजबीर गुर्जर, जोगिंद्र कनालसी, कैलाश आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
‘इलाज’आरएमपीगांवोंदौरानमहामारीसस्ता