‘जलियांवाला बाग की याद ताजा’
हिसार (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा के जिला सचिव सतबीर धायल ने कहा है कि करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों पर बर्बरतापूर्ण किये गये लाठीचार्ज के खिलाफ देश भर के किसानों में गुस्सा है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया, उससे जलियावाला बाग की याद ताजा हो गई।
उन्होंने कहा कि एसडीएम के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये। जब तक ऐसा नहीं होता, हरियाणा व देश का किसान शांत नहीं बैठेगा। धरने को जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, सूबेसिंह बूरा, कृष्ण कुमार सांवत, नरेन्द्र मलिक, बलराज हिसार, विजय पीटीआई, पूजा चौधरी, शैलेन्द्र कुमारी आदि ने संबोधित किया।
दूसरी ओर मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसानों व मजदूरों का बेमियादी धरना आज 126वें दिन भी जारी रहा।
धरने की अध्यक्षता आनंद सांगवान व रमेश सैनी ने संयुक्त रुप से की व संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया।