मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘वैश्विक हिंदुत्व का खंडन' सम्मेलन हिंदू विरोधी : अमेरिकी सीनेटर

05:27 PM Sep 01, 2021 IST
featuredImage featuredImage

वाशिंगटन, 1 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिका के एक प्रतिष्ठित सीनेटर ने ‘वैश्विक हिंदुत्व का खंडन’ सम्मेलन आयोजित किए जाने की निंदा की और इसे हिंदू विरोधी बताया है। सम्मेलन को लेकर हिंदू अमेरिकियों के बीच आक्रोश पैदा हो गया है और कई विश्वविद्यालयों ने आयोजकों को कार्यक्रम स्थल से उनके प्रतीक चिह्न हटाने को कहा है। ओहायो राज्य के सीनेटर नीरज अंतानी ने एक बयान में कहा, ‘यह सम्मेलन अमेरिका में हिंदुओं पर एक घृणित हमले का प्रतिनिधित्व करता है और हम सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए, क्योंकि यह हिंदुओं के खिलाफ नस्लवाद और धर्मांधता से अधिक और कुछ नहीं है। मैं हिंदू विरोधी भावना के खिलाफ हमेशा दृढ़ता से खड़ा रहूंगा। मैं ‘वैश्विक हिंदुत्व का खंडन’ सम्मेलन की कड़ी निंदा करता हूं।’ अंतानी अमेरिका के इतिहास में निर्वाचित सबसे युवा हिंदू नेता हैं और वह ओहायो में भारतीय मूल के पहले अमेरिकी सीनेटर हैं। जिस सम्मेलन को लेकर यह विवाद हो रहा है, उसका आयोजन 10-12 सितंबर को किया जाना है। इसके आयोजकों ने कहा कि वे अपने नाम जाहिर नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने कई प्रख्यात वक्ताओं और विद्वानों के नाम सार्वजनिक किए हैं जो इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। ‘कोलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने सम्मेलन के विरोध में विश्वविद्यालयों, विद्वानों और विभिन्न पक्षकारों को 3,50,000 से अधिक ईमेल लिखे हैं। रटगर्स यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष जोनाथन होलोवे ने एक ईमेल में इस संगठन को कहा कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि इस सम्मेलन के आयोजक उनके विश्वविद्यालय के प्रतीक चिह्न का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक ईमेल में रटगर्स यूनिवर्सिटी ने कहा है कि वह इस सम्मेलन की प्रायोजक नहीं है। डलहौजी विश्वविद्यालय ने आयोजकों से उनकी प्रचार सामग्री से उसका प्रतीक चिह्न हटाने का अनुरोध किया है।       

Advertisement
Advertisement
Tags :
अमेरिकीखंडन’विरोधीवैश्विकसम्मेलनसीनेटरहिंदुत्वहिंदू