For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘समाजसेवा के लिये पंजाबी बिरादरी महासंगठन प्रयासरत’

01:36 PM Jun 07, 2023 IST
‘समाजसेवा के लिये पंजाबी बिरादरी महासंगठन प्रयासरत’
Advertisement

गुरुग्राम, 6 जून (हप्र)

Advertisement

पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम के उप प्रधान राज कुमार कथूरिया एडवोकेट द्वारा अपने स्व. पिता श्री सोहन लाल कथूरिया की स्मृति में होम्योपैथी डिस्पेंसरी की शुरुआत कथूरिया मार्केट ज्योति पार्क में की गई। धर्मेंद्र बजाज के वयोवृद्ध पिता जिन्होंने आजीवन आर्य समाज के प्रति समर्पण भाव से योगदान दिया, उन्होंने यज्ञ के माध्यम से आज इस डिस्पेंसरी का श्रीगणेश किया।

इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता बोधराज सीकरी ने कहा कि नर सेवा, नारायण सेवा का लक्ष्य मन में रख कर बिरादरी निरंतर आगे बढ़ रही है। अभी हाल ही में पंजाबी बिरादरी संगठन ने दो डिस्पेंसरी और एक एम्बुलेंस समाज को समर्पित की थी और गरीब लोगों का बीमा भी किया था। उसी दिशा में यह होम्योपैथी डिस्पेंसरी जनसमर्पित की गई है। इस अवसर पर ओमप्रकाश कथूरिया, रामलाल ग्रोवर, धर्मेंद्र बजाज सुरेंद्र खुल्लर, रमेश कालरा, यदुवंश चुग, रमेश कामरा, ओ.पी कालरा, भीमसेन, अर्जुन नासा, नरेंद्र कथूरिया, एस.के कुमार, सुभाष नागपाल, सुभाष गांधी, सुभाष डुडेजा व अन्य समेत टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, चोटी पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट जो डॉ. त्रिलोक आहूजा के संयोजन में चलता है, उनके द्वारा फ्री आई चेकअप कैम्प का भी आयोजन किया गया। इसी स्थान पर पैथ काइंड लैब ने धर्मार्थ रेट के ऊपर अपनी सुविधाएं देने का संकल्प किया। कल से इस डिस्पेंसरी के साथ-साथ डायग्नोस्टिक टेस्ट लैब के सैंपल कलेक्शन की सुविधा भी यहां पर नियमित रूप से उपलब्ध होगी।

Advertisement
Advertisement