‘पंचायतों में काम ठप होने से लोग परेशान’
बीबीएन, 7 जुलाई (निस)
पंचायत प्रधान एसोसिएशन नालागढ़ की बैठक यहां संपन्न हुई जिसमें जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारी महासंघ की हड़ताल का समर्थन किया गया जो कि 13वें दिन में प्रवेश कर गई है। पंचायत प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष पुनीत कौशल ने बताया कि इसके कारण समस्त पंचायतो में सभी कार्य पूर्णतय: ठप्प हैं व आम जनता के साथ – साथ पंचायत सदस्यों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके चलते 5 जुलाई को सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया की पंचायतों का कार्यभार पंचायत में कार्यरत सिलाई अध्यापिकाओं व पंचायत चौकीदारों को दिया जाये।
इस निर्णय का समस्त पंचायत प्रधानों ने विरोध किया , क्योंकि पंचायत के महत्वपूर्ण दस्तावेज जिसमें परिवार रजिस्टर, जन्म, मृत्यु, विवाह रजिस्टर हैं को पंचायत चौकीदारों व सिलाई अध्यापिकाओं को सपुर्द करना नियमों की अवहेलना है। पुनीत कौशल ने कहा कि इसके अतिरिक्त वह इस कार्य की करने में निपुण नहीं हैं। कौशल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारी महासंघ की मांग को तुरंत मान कर उनको पंचायत राज विभाग में मर्ज किया जाए।