‘परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी’
जींद (हप्र) : जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शहर में चल रही विकास परियोजनाओं का मंगलवार को मौका मुआयना किया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन भवनों, पार्को में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर करते रहें। इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को इनका सीधा लाभ शीघ्रता से पंहुच सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं में शामिल सभी विकास परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उपायुक्त ने अपना निरीक्षण दौरा अटल पार्क से शुरू किया और वहां मौके पर निर्माण कार्य को देखा और अधिकारियों को कहा कि इसके निर्माण में कोई देरी सहन नहीं की जाएगी। इसी क्रम में उपायुक्त ने जयंती देवी मंदिर परिसर में बने पार्क, शैड,चार दिवारी,मैन गेट व वहां करवाए गए विकास कार्य को देखते हुए निर्देश दिये कि इस कार्य पर लगभग एक करोड रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है और अभी और भी कार्य पूरा करवाया जाना बाकी है।