मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों को मोदी ने दिखाया आईना’

12:36 PM Jun 08, 2023 IST

गुरुग्राम, 7 जून (हप्र)

Advertisement

खरीफ की फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी और मेट्रो के विस्तार पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि मोदी सरकार ने किसान हितैषी होने की परम्परा को निभाया है। उन्होंने कहा कि देश में दालों की पैदावार बढ़ाने के मकसद से मोदी सरकार ने अरहर, मूंग और उड़द दाल की एमएसपी में बढ़ोतरी कर किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे विपक्ष को आईना दिखाया है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाजरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपए की बढ़ोतरी कर इसके दाम 2,500 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। अरहर दाल के दाम 400 रुपये की बढ़ोतरी कर 7000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। उड़द की एमएसपी में भी 350 रुपये की बढ़ोतरी कर 6950 रुपये प्रति क्विंटल और मूंग के एमएसपी में 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7755 रुपये से बढ़ाकर 8558 रुपये प्रति क्विंटल घोषणा केंद्र सरकार ने की है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय को बढ़ाकर उनको समृद्ध बनाने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा वह कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि खरीफ की फसलों की एमएसपी वृद्धि सही मायने में किसानों के लिए तोहफा है। कैबिनेट ने 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए सरकार के इस फैसले से बड़ा फायदा किसानों को होगा जो अरहर दाल की ज्यादा बुआई करने के लिए प्रेरित होंगे। साथ ही उपज पर ज्यादा कीमत मिलेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने धान के एमएसपी को 2040 रुपये से बढ़ाकर 2183 प्रति क्विंटल कर दिया है। ग्रेड ए धान के एमएसपी को 2060 रुपये से बढ़ाकर 2203 प्रति क्विंटल कर दिया है। मक्के के एमएसपी को 1962 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2090 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। कपास के एमएसपी में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। मूंगफली के एमएसपी में 9 फीसदी का इजाफा किया

गया है।

मेट्रो के विस्तार से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

मेट्रो के विस्तार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि मेट्रो की यह कनेक्टिविटी हर मायने में अहम होगी। यहां रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और विकास के नए रास्ते खुलेंगे तथा यातायात के लिए सुविधा होगी। दिल्ली की तरह अब गुरुग्राम के आंतरिक क्षेत्र में भी मेट्रो दौड़ेगी, यह हर गुरुग्रामवासी के लिए गर्व की बात है।

Advertisement