‘भगवान श्रीकृष्ण पूरे ब्रह्मांड के आराध्य’
नारनौल (हप्र/निस) : यादव कल्याण सभा में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल व यादव सभा के प्रधान तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कृष्ण भगवान किसी जाति विशेष के न होकर पूरे ब्राह्मांड के आराध्य हैं। आज से लगभग पांच हजार साल पहले उन्होंने कुरुक्षेत्र में गीता का जो उपदेश दिया था, वह आज भी सार्थक है। इस मौके पर उन्होंने यादव कल्याण सभा को 25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा भी की। इस मौके पर यादव सभा के प्रधान तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सबको श्रीकृष्ण के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम को विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक नरेश यादव, प्रो. हंसराज यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर यादव सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट, सचिव सूबेदार मेजर कंवर सिंह यादव, कंवर सिंह कलवाड़ी, इतिहासकार जसवंत प्रभाकर, रोहतास चेयरमैन आदि भी उपस्थित थे।
प्रभात फेरी निकाली
नारनौल (निस) : जन्माष्टमी पर्व पर एएसडी स्कूल द्वारा शहरभर में प्रभात फेरी निकाली गयी। लोगों ने घरों से प्रात: बाहर निकलकर प्रभात फेरी में भगवान कृष्ण के दर्शन किए तथा आर्शीवाद लिया। प्रात: करीब 5 बजे स्कूल प्रांगण से ढोल-नगाड़ों के साथ हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्ग महावीर चौक, रेस्ट हाऊस, पुलिस लाईन रोड़, किलारोड होते हुए 5 किलोमीटर की यात्रा करते हुए स्कूल प्रांगण में पहुंचे। वहांं सनातन धर्म सभा के प्रधान धर्मचंद छाबड़ा ने स्कूली बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर एजुकेशन बोर्ड के प्रबंधक सत्यनारायण गुप्ता, सचिव सतीश कुमार गर्ग, उप्रधान बेगराज गोयल, समाजसेवी गणेश सर्राफ, प्रधानाचार्य शंकर आचार्य एवं दोनों स्कूलों का स्टॉफ मौजूद था।