मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘लक्ष्य ट्रस्ट ने चलाया अभियान, महिलाएं-बुजुर्ग कर रहे गंगा स्नान’

12:36 PM Jun 26, 2023 IST

दलेर सिंह/हमारे प्रतिनिधि

Advertisement

जींद, 25 जून

समाज में आर्थिक रूप से कमजोर, खासकर ग्रामीण आंचल में बसने वाले जींद विधानसभा क्षेत्र के सभी 36 गांवों तथा शहर के हजारों लोगों ने हरिद्वार जाकर हर की पौड़ी में गंगा स्नान की अपनी इच्छा पूरी कर ली। बुजुर्गों और महिलाओं को निशुल्क गंगा स्नान करवाने और अन्य धार्मिक यात्राओं का यह सिलसिला अब भी निरतंर जारी है। रविवार को निर्जन गांव से ग्रामीणों की दो बसें हरिद्वार के लिए रवाना हुईं। गंगा स्नान के लिए बसों में सवार बहुत से बुजुर्गों एवं महिलाओं के मुख से यह दुआ सुनाई देती है कि ‘जुग-जुग जिओ बलजीत रेढू, जो बुढ़ापे में उन्हें हरिद्वार ले जाकर गंगा स्नान करवा रहे हैं।’

Advertisement

दरअसल, बलजीत रेढू इलाके के प्रमुख समाजसेवी और लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट के चेयरमैन हैं। लक्ष्य ट्रस्ट द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा अभियान के तहत बुजुर्गों व महिलाओं को हरिद्वार ले जाकर गंगा स्नान करवाने तथा खाटू श्याम धाम राजस्थान, बनभौरी धाम, चुलकाना धाम व पडाना धाम की यात्राएं निशुल्क करवाने का अभियान शुरू किया गया है। ट्रस्ट द्वारा पिछले 30 दिन में 51 यात्राएं करवाई जा चुकी हैं। इन यात्राओं के लिए ट्रस्ट द्वारा आधुनिक सुविधाओं से युक्त नयी बसों का प्रबंध किया गया है। ये बसें गांव और शहर की बस्तियों से बुजुर्गों और महिलाओं को गंगा स्नान व धार्मिक यात्राएं करवाने ले जाती हैं और वापस उनके गांव छोड़ती हैं।

‘छात्राओं के लिए निशुल्क सफर, प्यासों को शीतल पेयजल’

लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट के चेयरमैन बलजीत रेढू अपने ट्रस्ट की तरफ से जींद विधानसभा क्षेत्र के सभी 36 गांवों की बेटियों के लिए जींद शहर के कालेजों, आईटीआई एवं अन्य शिक्षण संस्थानों तक की मुफ्त बस सेवा चला रहे हैं। इसके साथ-साथ जींद के पुराने बस स्टैंड से लेकर टाउन हॉल, राम कॉलोनी, विजयनगर आदि में बलजीत रेढू ने अपनी जल सेवा भी पिछले कई वर्ष से चलाई हुई है।

Advertisement
Tags :
‘लक्ष्यअभियानचलायाट्रस्टमहिलाएं-बुजुर्गस्नान’