‘किसान महापंचायत में सरकार के खिलाफ लेंगे सख्त फैसले’
रोहतक, 11 जून (हप्र)
अखिल भारतीय किसान यूनियन चढूनी के रोहतक जिला अध्यक्ष अंकुश सिवाच ने कहा कि सूरजमुखी की फसल पर एमएसपी की मांग कर रहे किसानों पर सरकार ने तानाशाही रवैया बरतते हुए लाठीचार्ज किया जो गलत था। उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही के खिलाफ कुरुक्षेत्र के पीपली में 12 जून को किसान महापंचायत का आयोजन कर सरकार के खिलाफ कठोर फैसले लिए जाएंगे। इस महापंचायत में पूरे प्रदेश का किसान और कमेरा वर्ग जुटेगा। महम अनाज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में अंकुश सिवाच ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को जेल में बंद किया हुआ है। अंकुश सिवाच ने कहा कि किसानों के साथ हर 6 महीने में कभी गेहूं के नाम पर कभी धान की एमएसपी के नाम पर लाठीचार्ज किया जाता है। इस अवसर पर अमित रांगी, सन्दीप नहरा निंदाना, कृष्ण बडाली, रवि बड़ा भैण भी मौजूद रहे।