For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘जाटों को मिले ओबीसी आरक्षण’

12:57 PM Aug 27, 2021 IST
‘जाटों को मिले ओबीसी आरक्षण’
Advertisement

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :

Advertisement

आॅल इंडिया जाट महासभा ने पंजाब सरकार से राज्य में 8 लाख रुपये से कम वार्षिक आमदन वाले जाटों को ओबीसी के तहत आरक्षण देने की मांग की है। महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पंजाब के अध्यक्ष हरपाल सिंह हरपुरा ने इस संबंध में आयेाजित प्रेस वार्ता में कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शीघ्र ही मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के कंडी व बीत इलाके के किसानों ने लाखों एकड़ में कद्दू व खीरे की फसल की बुआई की थी, लेकिन अब व्यापारियों द्वारा कद्दू एक से दो रुपये तो खीरा चार से पांच रुपए प्रति किलो खरीदा जा रहा है। इससे किसानों की लागत भी पूरी नहीं हो रही। उन्होंने मांग की कि सरकार को कद्दू व खीरे सहित सब्जियों का न्यूनतम मूल्य तय करना चाहिए। उन्होंने सरकार से किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए कद्दू का प्रति एकड़ 50 हजार जबकि खीरे का एक लाख मुआवजा देने की भी मांग की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement