‘व्यापारियों की बीमा योजना जल्द होगी लागू’
रोहतक, 10 अगस्त (निस)
हरियाणा व्यापार मंडल ने मंगलवार को व्यापारी दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोतम ने की, जबकि मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव जैन व व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग थे। इस समारोह में सर्वसम्मति से विजय लक्ष्मी चंद गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन ने उन्हें दी है वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। रामनिवास गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार व्यापारियों के मान-सम्मान को बरकरार रखने एवं भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने व्यापारियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों के हर दुख और तकलीफ से भली-भांति परिचित है और इनके निवारण के लिए शीघ्र ही जिला स्तर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड की समितियों का गठन किया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि इसके अलावा व्यापारियों की बीमा योजना को भी शीघ्र लागू करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
इस अवसर पर अर्चना गुप्ता, गजेंद्र सलूजा, राजेश गोयल, संजय अग्रवाल, ललित गोयल, मोहनलाल गर्ग, सुरेश काबरा, विवेक कत्याल, राकेश चुघ, शिव कुमार मित्तल, सुरेश गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, श्रीभगवान अग्रवाल, बजरंग, रतन लाल, मक्खन लाल, राम जुनेजा, नीरज मिगलानी, राजीव गुप्ता, विनोद जैन और बलराम गुप्ता मौजूद रहे।