मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'सीएम के कार्यक्रम के दौरान लोगों को हुई असुविधा'

12:24 PM Aug 31, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला (नस) :

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री के सोमवार को प्रेस क्लब सेक्टर 27 में हुए कार्यक्रम के दौरान लोगों को हुई असुविधा को लेकर नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता और वार्ड नंबर 18 के पार्षद देविंदर बबला ने प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल को पत्र लिखा है। पत्र में पार्षद ने अपनी आपबीती भी बयां की। बबला ने सलाहकार को लिखा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बबला ने बताया कि जिस तरीके से सेक्टर को पुलिस छावनी में बदला गया और लोगों को घरों से न बाहर न अंदर आने दिया। जन्माष्टमी के पवित्र त्योहार पर सेक्टर वासियों को घर से न निकलने देना बहुत ही शर्मनाक रहा। बबला ने बताया कि काफी बहस के बाद पुलिस ने उनकी बात मानी और सेक्टर वासियों की आवाजाही शुरू हुई।

किसान बचाओ खेत बचाओ रोड शो 8 को

Advertisement

पंचकूला (ट्रिन्यू) : आम आदमी पार्टी पंचकूला की एक बैठक यहां मनसा देवी कंप्लेक्स में आयोजित की गई। इसमें आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर 50 के करीब युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने बताया कि 8 सितंबर को पंचकूला में किसान बचाओ खेत बचाओ रोड शो का आयोजन किया जायेगा। यह शो सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता प्रभारी हरियाणा प्रदेश की अगुवाई में होगा। उन्होंने बताया कि रोड शो रायपुररानी, बरवाला, पिंजौर, कालका होता हुआ पंचकूला में संपन्न हाेगा। इसमें लगभग 100 के करीब मोटरसाइकिल और इतनी ही अन्य गाड़ियां भाग लेंगी।

Advertisement
Tags :
‘लोगोंअसुविधा,कार्यक्रम’दौरानसीएम’