मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिका में प्रचंड तूफान में बदला ‘इडा’

12:06 PM Aug 30, 2021 IST

न्यू ऑर्लीन्स, 29 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिका में तूफान ‘इडा’ रविवार तड़के श्रेणी चार के प्रचंड तूफान में बदल गया, जिससे लुइसियाना तटीय क्षेत्र में भारी तबाही की आशंका है। वहीं, आपात सेवा से जुड़े अधिकारियों ने लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर आश्रय केंद्र खोलने शुरू कर दिए हैं। ‘नेशनल हरिकेन सेंटर’ ने पूर्वानुमान जताया था कि तूफान ‘इडा’ श्रेणी चार के अत्यंत खतरनाक तूफान में तब्दील होगा जिसमें हवाओं की रफ्तार 209 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इस पूर्वानुमान के अनुरूप ही रविवार तड़के तूफान प्रचंड तूफान में बदल गया जो दोपहर के समय तट से टकरा सकता है। यह तूफान ठीक उसी तारीख को आया है जब 16 साल पहले तूफान कैटरीना ने लुइसियाना और मिसीसिपी में तबाही मचाई थी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘इडा’ तूफान के पहुंचने से पहले ही लुइसियाना और मिसीसिपी में आपातकाल लगाने की मंजूरी दे दी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘इडा’,अमेरिकातूफानप्रचंड