‘गन्ने का रेट बढ़ाना ऐतिहासिक फैसला’
रोहतक, 9 सितंबर(हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने मोदी सरकार द्वारा गेहूं समेत छह फसलों के रिकॉर्ड रेट बढ़ाने और हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने के रेट में प्रति क्विंटल 12 रुपये का इजाफा कर 362 रूपए करने के निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है। मनीष ग्रोवर ने कहा कि पिछले सात साल से देश में गन्ने का सर्वाधिक भाव हरियाणा सरकार की ओर से दिया जा रहा है। इस बार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को गन्ने के भाव में 12 रूपये की बढोतरी कर 362 रूपये प्रति क्विंटल देने का निर्णय लिया है। वीरवार शाम यहां जारी बयान में बीजेपी उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा में गन्ने के भाव न केवल पंजाब से अधिक है बल्कि पूरे देश में सर्वाधिक हैं। उन्होंने कहा कि यह बढौतरी मुख्यमंत्री द्वारा इस बात को ध्यान में रखकर की गई है ताकि हमारे राज्य के किसानों के हितों को बरकरार रखा जा सके।