मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘कांग्रेस ओबीसी राष्ट्रीय सम्मेलन में होगी हक की बात’

03:36 PM Jun 06, 2023 IST

गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)

Advertisement

कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने गांव ताजनगर में कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे पर दुख: जताया और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला, बीजेपी को घेरते हुए कहा मोदी जी, आप आये दिन सफेद की गई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त रहते हैं पर रेल सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते। ऊपर से नीचे तक के पदों की जवाबदेही तय करनी होगी जिससे कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके। तभी इस हादसे के पीड़ितों को न्याय मिलेगा।

कै. अजय सिंह यादव ने बताया दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आगामी 7 जुलाई को कांग्रेस ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन में होने जा रहा है। जिसमें ओबीसी के हकों की बातों को रखा जाएगा। जातीय जनगणना, क्रीमी लेयर को हटाना, ओबीसी का अलग से मंत्रालय, महिला आरक्षण में ओबीसी के महिलाओं को भी अलग से आरक्षण दिया जाए इत्यादि मांगों को रखा जाएगा।

Advertisement

यादव ने कहा बीजेपी सांसद बृजभूषण पर एक ही जैसे आरोप सात लोगों ने लगाए हैं। ये आरोप उन्होंने लगाए हैं जिनका देश के लिए बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन सरकार इसे राजनीति से जोड़ रही है, जो सरासर गलत है।

Advertisement