‘मानव को उसके कर्तव्य का बोध करवाती है गीता’
कुरुक्षेत्र, 23 अगस्त (एस)
जीओ गीता एवं श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा गीता ज्ञान संस्थानम् में आयोजित दिव्य गीता सत्संग के अंतिम दिन व्यास पीठ से गीता ज्ञान की वर्षा करते हुए स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि जहां कृष्ण है, वहीं धर्म है और जहां धर्म है वहीं विजय होती है।
इस अवसर पर नगर के प्रसिद्ध डा. अजय अग्रवाल, डा. प्रेरणा अग्रवाल ने मुख्यातिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजीव शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त सेशन जज डा. आरएन भारती ने दीप प्रज्वलित किया, जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाहक एवं कुवि डा. अंबेडकर अध्ययन केंद्र के सहायक निदेशक डा. प्रीतम, परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह रंगा, प्रो. सीपी त्रिपाठी, श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा, जजपा सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष मायाराम चंद्रभानपुर, पूर्व कुलपति डा. राधेश्याम, मातृभूमि सेवा मिशन के संचालक डा. श्रीप्रकाश मिश्रा, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान गुरतेज सिंह शेखों ने गीता पूजन किया और आरती में भाग लिया।
संस्थान की ओर से कृष्ण कृपा समिति के प्रधान हंसराज सिंगला व केडीबी सदस्य महेंद्र सिंगला ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि युद्ध की भूमि में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से गीता का उपदेश समस्त मानव कल्याण के लिए दिया।