For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘खेल क्षेत्र से जुड़ी ग्रामीण प्रतिभाओं को ज्यादा अवसर मिलें’

12:41 PM Aug 15, 2021 IST
‘खेल क्षेत्र से जुड़ी ग्रामीण प्रतिभाओं को ज्यादा अवसर मिलें’
Advertisement

जगाधरी, 14 अगस्त (निस)

जगाधरी विधा सभा क्षेत्र के गांव बागपत में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। बागपत क्रिकेट लीग द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का कांग्रेसी नेता एवं पार्षद देवेंद्र सिंह जगाधरी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमारे खिलाड़ी देश का दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं। देेवेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की युवा पीढ़ी को खेलों के क्षेत्र में और ज्यादा अवसर मिलने चाहिए। देवेंद्र सिंह ने कहा कि खेलों से अनुशासन व भाईचारा बढ़ता है। क्रिकेट लीग के महबूब गुर्जर ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी। पहले दिन अव्वल रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। दूसरे दिन भी इतनी ही टीमें खेलेंगी। फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 31 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। पहले दिन बहलोलपुर, बंबेपुर, जानीपुर, अतरौली, करदान, सफीपुर, डारपुर, बक्करवाला आदि गांवों की टीमें खेली। दूसरे दिन शनिवार का फाइनल मैच चल रहा था। इस अवसर पर गौरव वर्मा जयरामपुर, रजनीश गुर्जर नथनपुर, दीन मोहम्मद, मांगेराम, कासिम बागपत, रोशन, आसाद, आबिद, उस्मान आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×