‘कट्टरपंथी’ गिरफ्तार, दो हथगोले जब्त
चंडीगढ़, 31 अगस्त (एजेंसी)
पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले से एक “कट्टरपंथी” की गिरफ्तारी के साथ राज्य में एक संभावित आतंकवादी हमले को विफल कर दिया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने यहां एक बयान में कहा कि पुलिस ने उसके कब्जे से चीन निर्मित दो हथगोले भी बरामद किए हैं। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर सोमवार को अमृतसर-हरिके रोड पर एक चौकी पर सरूप सिंह को पकड़ा। गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान सरूप ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए विदेश में स्थित कुछ आतंकवादी आकाओं के संपर्क में आया था और उन्होंने पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उसे ‘कट्टपंथी बनाया और उकसाया’। डीजीपी ने बताया कि सरूप ने खुलासा किया कि उसके आकाओं ने उसके लिए दो हथगोलों की एक खेप का प्रबंध किया और वह अमृतसर और लुधियाना में कुछ संवेदनशील स्थलों का जायजा लेने वहां गया था। डीजीपी ने बताया कि आरोपी के विदेशी आकाओं द्वारा भेजा गया एक प्रशिक्षण वीडियो भी उसके मोबाइल फोन से बरामद किया गया है जिसमें बताया गया है कि कैसे एक हथगोले से सफलतापूर्वक विस्फोट किया जा सकता है। राज्य पुलिस के प्रमुख ने बताया कि व्यापक आतंकवादी नेटवर्क और उनकी योजनाओं का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
अब अमरेंद्र को दी हत्या की धमकी
पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की हत्या की कथित रूप से धमकी देने को लेकर प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 28 अगस्त को एसएफजे के फेसबुक पेज पर पोस्ट किये गए एक वीडियो के जरिये हत्या की धमकी दी गयी थी, जिसके बाद सोमवार को मामला दर्ज किया गया। पिछले महीने हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कथित रूप से धमकी देने को लेकर पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि वीडियो से मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के विरूद्ध आपराधिक साजिश का पता चलता है क्योंकि उसमें उन्हें गोलियों से निशाना बनाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि पूरी साजिश को बेनकाब करने के लिए जांच चल रही है।