‘प्रकृति के संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाने के साथ देखरेख भी जरूरी’
घरौंडा, 4 अगस्त (निस)
स्वस्छ भारत मिशन ग्रामीण, करनाल द्वारा खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय, मूनक में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘एक पेड़ विश्वास का’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधरोपण अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर बीडीपीओ सुमित बक्शी ने कहा कि हमें कोरोना महामारी से सबक लेते हुए समझना होगा कि पेड़ पौधे किस प्रकार हमारी सांसों से जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहकारी समिति मूनक के चेयरमैन सरदार गुलाब सिंह ने कहा कि अगर वाकई हमें प्रकृति से प्यार है और हम लंबे समय तक विपदाओं से दूर रहना चाहते हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा अपने आस पास पेड़ पौधे लगाने पड़ेंगे। इस प्रकार के अभियानों को आमजन के साथ जोड़ना जरूरी है। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय मूनक की पार्क में त्रिवेणी लगाई गई साथ साथ मौलश्री, महुआ और पीपल के कुल 50 पौधे लगाए और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राजीव कुमार शर्मा, मनरेगा के एबीपीओ परमाल सिंह, ग्राम सचिव रिंकू सिंह, सुखबीर दहिया, मनरेगा से मेट अजय कुमार, इन्द्रजीत, गगसीना के पूर्व सरपंच जगरूप संधू, सक्षम युवा आनन्द कुमार, दीपक कुमार, रीना रानी, पिंकी, मनजीत कौर, सुनील कुमार, धर्मबीर व राहुल, राजेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।