For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘डीएसपी ने मांगी माफी, महापंचायत रद्द’

01:12 PM Aug 03, 2022 IST
‘डीएसपी ने मांगी माफी  महापंचायत रद्द’
Advertisement

हिसार, 2 अगस्त (हप्र)

रविवार को जाम के दौरान बाड़ोपट्टी टोल प्लाजा पर पुलिस और किसानों के बीच हुए टकराव को लेकर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा और पुलिस प्रशासन के बीच बीडीओ ब्लॉक में एक संयुक्त पंचायत हुई जिसके बाद 4 अगस्त को प्रस्तावित महापंचायत को रद्द कर दिया गया। पंचायत की अध्यक्षता आनंद सांगवान और सतबीर सिंह पूनिया ने की जिसमें शमशेर सिंह नंबरदार, राजू भगत सरसोद, कुलदीप खरड़, नरेश भ्याण, संदीप सिवाच, दिलबाग हुड्डा लुदास आदि मौजूद थे। संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि पंचायत में डीएसपी कप्तान सिंह ने बाडोपट्टी टोल पर हुई घटना के लिए खेद प्रकट किया और भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटेगी, इस बात का भरोसा दिलाया। इस प्रकरण में किसान नेताओं पर जो केस दर्ज किया गया है, उसको भी खारिज करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद इस मामले में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आईजी को दी गई शिकायत को भी वापस लेने का फैसला लिया गया और डीएसपी कप्तान सिंह के गांव भालोठ में प्रस्तावित 3 अगस्त की पंचायत भी स्थगित कर दी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×