मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘स्कॉलरशिप न आने के कारण न रोकें किसी विद्यार्थी को पेपर में बैठने से’

12:36 PM Jun 07, 2023 IST

मोहाली/चंडीगढ़ 6 जून (निस)

Advertisement

पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज एक पत्र जारी कर राज्य की सभी सरकारी और निजी यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों को हिदायत दी है कि स्कॉलरशिप न आने के कारण किसी भी विद्यार्थी को पेपर में बैठने से न रोका जाये। हरजोत बैंस ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि कुछ निजी और सरकारी संस्थाओं ने स्कॉलरशिप न आने के कारण विद्यार्थियों को पेपर में बैठने से रोकने का प्रयास किया है।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा और प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा को पत्र लिख कर निर्देश दिये हैं कि राज्य के सभी सरकारी और निजी कालेजों और यूनिवर्सिटियों को हिदायत दी जाये कि यदि किसी विद्यार्थी की स्कॉलरशिप का कोई भी मामला पेंडिंग चल रहा हो तो उस विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने से न रोका जाये।

Advertisement

Advertisement