मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘निगम में शामिल 24 गांवों में विकास ठप’

08:12 AM Sep 10, 2021 IST

फरीदाबाद, 9 सितंबर (हप्र)

Advertisement

जिला पंचायत समिति के सदस्य और पूर्व जिला विजिलेंस कमेटी के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावल ने नगर निगम के कमिश्नर यशपाल यादव को एक पत्र लिख कर आग्रह किया है कि जो गांव नगर निगम में शामिल किए गए थे, उन गांवों के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी वार्ड स्तर पर जो कमेटी बनाई गई है उनमें स्थान दिया जाए। अशोक रावल ने कहा कि जब से नगर निगम में 24 गांव गए हैं तब से विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं, न पंचायत विभाग के अधिकारी सुनते हैं और न ही नगर निगम के अधिकारी सुनते हैं ऐसे में गांवों के विकास को लेकर ग्रामवासी चिंतित हैं। सामाजिक विकास मंच संस्था के अध्यक्ष रावल ने कहा कि जब 24 गांवों को नगर निगम में शामिल किया जा चुका है तो अब नगर निगम की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उन गांवों के विकास पर पूरा ध्यान दें उनकी समस्याओं का निवारण करें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गांवोंनिगम’विकास’शामिल