‘विकास के लिए अधिकारियों में आपसी तालमेल की जरूरत’
कुरुक्षेत्र, 25 अगस्त (हप्र)
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हलका के विकास के लिए धन और संसाधनों की कमी नहीं है। इस हलके में तेजी से विकास करने के लिए सिर्फ अधिकारियों के आपसी तालमेल के साथ योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की भी जरूरत है। धीमी गति के साथ चल रहे विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की क्लास भी ली गई। इतना ही नहीं अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई कि अगर काम करना है तो कुरुक्षेत्र में रहे वर्ना अपना तबादला करवाकर दूसरे जिले में चले जाएं। विधायक सुभाष सुधा बुधवार को पंचायत भवन के सभागार में थानेसर हलका के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित किया। विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर हल्का के एक-एक विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और इन विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
सरस्वती चैनल पर नौका चलाने को मिली मंजूरी
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली सरस्वती चैनल में नौका चलाने के प्रोजैक्ट को राज्य सरकार के आदेशानुसार हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए बकायदा सरकार ने 3 करोड़ 67 लाख रुपए का बजट भी पारित कर दिया गया है। इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना को अमलीजामा पहनाया गया है।
कुरुक्षेत्र बाईपास जल्द बनवाने के प्रयास
विधायक ने कहा कि कुरुक्षेत्र बाईपास परियोजना को केंद्र द्वारा भारत माला-2 योजना में शामिल किया गया है। लेकिन कुरुक्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है ट्रैफिक, जाम, दुर्घटनाओं, प्रदूषण और लोगों की समस्याओं को जहन में रखते हुए इस प्रोजैक्ट को शीघ्र शुरु करने के लिए विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपील की गई है। इसी विषय को लेकर कुरुक्षेत्र बाईपास में राज्य सरकार द्वारा हस्तक्षेप करने और शीघ्र परियोजना पर काम शुरु करने के लिए प्रस्ताव रखा गया।
कालोनियों में लगेंगे 4 बड़े ट्यूबवेल
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में पीने के पानी की समस्या नहीं आने दी जाएगी, इस समस्या का समाधान करने की लिए जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कालोनियों में 4 बड़े ट्यूबवेल और हूडा विभाग की तरफ से अलग-अलग 3 सेक्टरों में ट्यबूवेल लगाये जाएंगे। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गांव अमीन में करीब 80-90 घरों में पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने के भी आदेश दिए हैं।