मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘समर कैंप में बच्चों ने सीखी बहुमूल्य बातें’

11:36 AM Jun 08, 2023 IST

करनाल (हप्र)

Advertisement

दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर सात के द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय नि:शुल्क समर कैंप का समापन हो गया। कैंप के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यार्थी मनोरंजन के साथ-साथ अपनी बौद्धिक क्षमता का आंकलन करने में भी सफल रहे। इन कक्षाओं में क्राफ्ट, ड्रॉइंग, अंग्रेजी संप्रेषण तकनीकी, व्यवहारिक शब्दावली का अंग्रेजी-हिंदी में उचित प्रयोग करने को विद्यार्थी बड़े उत्सुक नजर आए। सुबह सात बजे से समय को अपने लिए कैसे उपयोगी बना सकते हैं, का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कैंप में लगातार सात दिनों तक जीवन उपयोगी बहुमूल्य बातें तथा उनसे जुड़ीं विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। अध्यापकों द्वारा जो बातें उन्हें बताई एवं सिखाई गयी उसे विद्यार्थियों ने बड़ी लगन के साथ सीखा। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने समर कैंप के सफलतापूर्वक समापन पर अपनी ख़ुशी जाहिर की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका मधु ग्रोवर ने भी कहा कि हॉबी कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को अपने पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अपनी मनपसंद चीज़ें सीखने का अवसर प्राप्त होता है।

Advertisement
Advertisement