'बालिका वधू' ने सिद्धार्थ शुक्ला को घर-घर में दिलाई पहचान
मुंबई, 2 सितंबर (एजेंसी)
छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (40) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जाता है शुक्ला को आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद जुहू स्थित कूपर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद रिपोर्ट कल दिए जाने की संभावना है। शव अभी अस्पताल में ही रखा गया है। शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। धारावाहिक ‘बालिका वधू’ ने शुक्ला को घर-घर में पहचान दिलाई। ‘बिग बॉस-13’ ने तो उन्हें शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया।
बॉम्बे में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ अभिनेता, होस्ट और मॉडल थे, जिन्होंने हिंदी टेलीविजन और फिल्मों में खूब नाम कमाया। फेफड़ों की बीमारी के कारण उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। शुक्ला ने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, फोर्ट मुंबई में पढ़ाई की और फिर इंटीरियर डिज़ाइन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। शुक्ला ने टेनिस और फुटबॉल में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था। मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले शुक्ला ने कुछ साल तक इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म में भी काम किया। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से … ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ में काम करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे घर-घर में पहचाने जाने लगे। इनके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा 6’, ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13′ में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी।
सलमान, माधुरी ने जताया दुख
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित नेने ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक ‘खूबसूरत व्यक्तित्व’…’प्रतिभाशाली शख्सियत’ के तौर पर याद किया। सलमान ने ट्विटर पर लिखा, ‘बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ…तुम्हारी कमी महसूस होगी। परिवार के प्रति संवेदना। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।’ सिद्धार्थ ने फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में वरुण धवन के साथ काम किया था। धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें भाई। आपसे बहुत से लोग प्यार करते हैं। आज आसमान को एक सितारा मिल गया और हमने एक सितारा खो दिया। परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’ माधुरी दीक्षित नेने ने कहा विश्वास नहीं हो रहा। माधुरी डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के छठे संस्करण की जज थीं जबकि शुक्ला एक प्रतिभागी के तौर पर शो में शामिल हुए थे। अजय देवगन, फिल्मकार फराह खान, बिग बॉस 14′ की विजेता रुबीना दिलैक ने भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।