‘कांग्रेस की आजादी गौरव पदयात्रा देश की एकता और अखंडता की प्रतीक’
गुरुग्राम, 9 अगस्त (निस)
कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज द्वारा मंगलवार को गुरुग्राम जिला की सोहना-तावडू विधानसभा से आजादी गौरव पद यात्रा की विधिवत शुरूआत की गई। भोंडसी के नयागांव से मारुति कुंज होते हुए निकली आजादी गौरव पद यात्रा का भोंडसी के दादी सती मंदिर पर समापन हुआ। 5 किलोमीटर की पद यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में हाथों में तिरंगा थामे जय हिंद के नारे लगाए। तत्पश्चात कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जितेंद्र भारद्वाज का पुष्प वर्षा के बीच पगड़ी बांधकर स्वागत किया। अपने संबोधन के दौरान जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में निकाली जा रही आजादी गौरव पदयात्रा देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।
इस अवसर पर हरिओम सिंह छोकर, बीर सिंह नम्बरदार, अमित भारद्वाज, महेश घोडारोप, सतबीर पहलवान, सतबीर गुर्जर, प्रदीप खटाना, अशोक उल्लावास, मनीष खटाना, लोकेश राघव, शेखर गुर्जर, राजेश पटेल, लोकेश मेम्बर, राकेश शर्मा, मोहनलाल सैनी, कालू सरपंच, रविंदर निमोट, संजीव शर्मा, अभय सिंह दायमा, नोरंग खटाना, जोगिंद्र बागड़ी ,निशी सरदार, कृपाल सिंह, जकरिया सरपंच, सुभाष मण्डावर, सचिन सैन, सोनू भारद्वाज, दीप भारद्वाज, धर्म भारद्वाज, अशोक रोहिल्ला, भूषण सिंगला, राजकुमार उल्लावास, रामपाल पूर्व मेम्बर, श्यामबीर भड़ाना, जगदीश, हरनाम, नीरज, हुकम, नरेश यादव, छोटू बेरका सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
नूंह में महताब ने किया नेतृत्व
गुरुग्राम (निस) : कांग्रेस नेताओं ने फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, नूंह विधानसभा क्षेत्रों में तकरीबन 10 किलोमीटर दूरी की तिरंगा यात्रा निकाली। आजादी की गौरव यात्रा नूंह जिले में रोजका मेव गांव से शुरू होकर गांधी ग्राम घासेड़ा मे पहुंची जिसकी अगुवाई पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने की। महताब अहमद ने बताया कि तीनों विधानसभाओं में ये यात्राएं जारी रहेंगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश सचिव इब्राहिम इंजीनियर बिसरू ने कहा कि 15 अगस्त तक सभी जिलों में 75 किलोमीटर की यात्रा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पूरी करेंगे।