मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अश्विनी गुप्ता मेमोरियल’ बैडमिंटन चैंपियनशिप 18 से

12:19 PM Aug 07, 2022 IST

पंचकूला, 6 अगस्त (हप्र)

Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पेटर्न ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पंचकूला की जनरल बॉडी की बैठक शनिवार को सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह के मीटिंग हॉल में हुई। बैठक में उपायुक्त एवं प्रधान जिला बेडमिंटन एसोसिएशन महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पेटर्न ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 55वीं योनेक्स सनराइज़ ‘अश्विनी गुप्ता मेमोरियल’ हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 18 से 21 अगस्त तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में करवाया जाएगा। इस चैंपियनशिप में प्रदेश के सभी जिलों से उत्तम खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

बैठक में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंदर महाजन ने जनरल बॉडी की बैठक में 2021-22 की बैलेंस शीट प्रस्तुत की जो सभी की सहमति से पास हो गई।

एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का गठन

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पंचकूला के चीफ पेटर्न विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रधान महावीर कौशिक, महासचिव जतिंदर महाजन तथा वित्त सचिव डीपी सिंघल होंगे। जबकि उप प्रधान एसडीएम ऋचा राठी, पीडी वर्मा सेवानिवृत एचसीएस, डीपी सोनी, मुकेश गोयल, विनीत अरोड़ा, पंकज गुप्ता, मनीष दत्त व अनुज अग्रवाल होंगे। तकनीकी सलाहकार कर्नल राज परमार और डीके राणा को बनाया गया है। इसके अलावा ए.एस. चावला एडीजीपी, एसपी सिंगला, कैलाश मित्तल, विनोद मित्तल, विनय अग्रवाल को पेटर्न बनाया गया जबकि राजीव जेतली को सचिव बनाया गया। एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य संजय महाजन, पार्थ गुप्ता, राजन गोयल, डॉ. अभय, गुलशन बब्बर हैं।

Advertisement
Tags :
‘अश्विनीगुप्ताचैंपियनशिपबैडमिंटनमेमोरियल