मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘एससी सर्टीफिकेट बनाने और बनवाने वालों पर हो कार्रवाई’

10:56 AM Jun 30, 2023 IST

सुरजीत सिंह/निस
समराला, 29 जून
आज यहां भीमराव अंबेडकर मिशन की एक आपात बैठक मिशन के उपाध्यक्ष रघबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें फर्जी एससी सर्टीफिकेट बनवाकर नौकरी पाने वाले लोगों पर कार्रवाई के अलावा कई अन्य मामलों पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने नकली दस्तावेज तैयार किए हैं, उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए और जिन लोगों ने गलत तरीके से दस्तावेज बनाकर नौकरियां हासिल की हैं, उन पर भी कार्रवाई हो। पंजाब में अब तक करीब 3500 ऐसे फर्जी केस सामने आ चुके है जिन्होंने फर्जी दस्तावेज बनवाकर नौकरी हासिल की है। इस मामले को लेकर 12 जून को अनुसूचित जाति समुदाय ने पंजाब बंद का आह्वान किया था। हालांकि इसे वित्त मंत्री हरपाल चीमा ककार्रवाई करने के आश्वासन पर टाल दिया गया था। यह समय सीमा 27 जून को समाप्त हो गई, लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार की टालमटोल वाली नीति अल्पसंख्यकों के विरुद्ध सामाजिक अन्याय है। उन्होंने कहा कि सामान्य श्रेणी के लोगों द्वारा किया गया यह विश्वासघात है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर मोहाली में पक्का मोर्चा लगाया गया है। अगर सरकार ईमानदारी से ऐसे केसों की पड़ताल कराएं तो और भी मामले सामने आ सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘एससीकार्रवाईबनवानेबनानेवालोंसर्टीफिकेट