शिविर में 39 यूनिट रक्त एकत्रित
09:01 AM Jul 15, 2025 IST
मंडी अटेली (निस) :
Advertisement
राव नेतराम शिक्षा समिति सलीमपुर व रेडक्रास सोसायटी की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आरएनआर स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में नारनौल से ब्लड बैंक की टीम व चिकित्सक डा. प्रीतक की देखरेख में 39 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ राव नेतराम स्कूल के सचिव कुबेर सिंह ने रक्तदाताओं को बैज लगा कर किया तथा प्रमाणपत्र प्रदान किये। शिविर में विक्रम डीपीई ने आठवी बार तथा सलीमपुर के राजबीर ने छठी बार रक्तदान किया। नारनौल से आये टेक्निकल आफिसर सुनील कुमार व सुरभी यादव ने बताया कि आरएनआर स्कूल के मैनेजमेंट स्टाफ के अलावा अटेली अस्पताल के कर्मियों का सहयोग रहा। इस मौके पर स्कूल के कुबेर सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इस मौके पर स्कूल शिक्षा समिति के सदस्यों के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement