शिविर में 384 यूनिट रक्त एकत्रित
शाहाबाद मारकंडा (निस)
रविवार को हैल्पर्स सोसायटी द्वारा देवी मंदिर धर्मशाला में 52वां रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरियाणा कृष्ण बेदी व विशिष्ट अतिथि राजेश चावला, राज सतीजा व यशपाल वधवा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। कृष्ण बेदी ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से हैल्पर्स सोसायटी के साथ स्वयं भी जुड़े हुए हैं। कृष्ण बेदी ने सोसायटी के प्रधान तिलकराज अग्रवाल व टीम को कहा कि जिस तरह के कार्य हैल्पर्स सोसायटी करती है, यह सब कार्य करना आसान नहीं है। कृष्ण बेदी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर रक्तदान करके अनमोल जिंदगियां बचाएं। विशिष्ट अतिथि राजेश चावला, राज सतीजा व यशपाल वधवा ने भी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। सोसायटी के प्रधान तिलकराज अग्रवाल ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ लोगों की सेवा करने का हरसंभव प्रयास करते हैं। तिलकराज ने बताया कि आज शिविर में चंडीगढ़ 32 व 12 की टीमों द्वारा 384 यूनिट रक्त एकत्रित किया। चंडीगढ़ शिविर में पहुंचने पर प्रधान तिलकराज अग्रवाल, चेयरमैन डा. प्रदीप गोयल व सोसायटी के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री हरियाणा कृष्ण बेदी व विशिष्ट अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।