मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

380 करोड़ की परियोजना को नहीं मिले बड़े ठेकेदार

08:58 AM Jun 10, 2024 IST
प्रतीकात्मक चित्र

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 9 जून
जींद शहर की दो लाख से ज्यादा की आबादी की प्यास भाखड़ा नहर के मीठे पानी से बुझाने की लगभग 380 करोड़ की परियोजना के टेंडर अब टुकड़ों में लगेंगे। इसके तहत एक टेंडर नरवाना से जींद के बड़ोदी गांव तक भाखड़ा का पानी लाने और बड़ोडी गांव में जलघर निर्माण का होगा। दूसरा टेंडर जींद शहर में तक बड़ोदी के नहरी पानी पर आधारित जलघर से पानी लाने और शहर में पाइप लाइन बिछाने का रहेगा। 380 करोड़ से ज्यादा की इस बड़ी परियोजना के बारे में यह बड़ा खुलासा करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान राजा ने बताया कि पहले 380 करोड़ की परियोजना का एक ही टेंडर लगाया गया था। उसके लिए उपयुक्त ठेकेदार नहीं
मिल पाए। चूंकि जींद शहर में इस समय कई जगह भूमिगत जल में टीडीएस की मात्रा 3500 तक पहुंच चुकी है, लिहाजा जितना जल्दी हो सके जींद शहर को भाखड़ा नहर का मीठा पानी पीने के लिए उपलब्ध करवाने पर प्रशासन और सरकार का फोकस है। इसी कारण अब यह फैसला लिया गया है कि 380 करोड़ रुपये की इस परियोजना के टेंडर टुकड़ों में जारी किए जाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि छोटे ठेकेदार भी काम के लिए अपनी बिड जमा करवा पाएंगे। एक से ज्यादा बिड काम के लिए विभाग को मिल जाएंगे और विभाग जल्दी से जल्दी परियोजना पर काम शुरू करवा पाएगा।
डीसी मोहम्मद इमरान राजा के अनुसार जींद शहर में पीने के लिए नहरी पानी की सप्लाई की इस बड़ी परियोजना के लिए टुकड़ों में टेंडर अगले 15 दिनों में जारी हो जाएंगे। लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने के कारण टेंडर जारी नहीं हो पा रहे थे। अब चूंकि लोकसभा चुनावों के लिए लागू आचार संहिता समाप्त हो चुकी ह, लिहाजा अगले 15 दिन में विभाग टुकड़ों में इस बड़ी परियोजना के टेंडर जारी
कर देगा।

Advertisement

Advertisement