For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पटीकरा में शिविर में 38 ने किया रक्तदान

06:16 AM Jun 08, 2024 IST
पटीकरा में शिविर में 38 ने किया रक्तदान
Advertisement

नारनौल, 7 जून (हप्र)
बाबा निहाल चंद ब्लड ग्रुप पटीकरा द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 38 युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गांव पटीकरा के पूर्व सरपंच सुरेश यादव ने तेज राम आश्रम के महाराज नंद किशोर को बैज लगा कर की। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि बाबा निहाल चंद सेवा संस्थान के भंडारे के उपलक्ष्य में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि साल में कम से कम तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। इस दौरान दीवार नीडी हेल्प ग्रुप के संस्थापक मनीष गोगिया ने 39वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर मनपाल यादव, नीतीश यादव, हनी गुप्ता, अतर सिंह, सुरेश यादव, संदीप यादव, आदर्श, शोभा शर्मा, संदीप व्यास, अनिल यादव, पवन यादव मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×