For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

119 प्राइवेट प्रॉपर्टी धारकों पर 38.66 करोड़ टैक्स बकाया

07:19 AM Nov 02, 2023 IST
119 प्राइवेट प्रॉपर्टी धारकों पर 38 66 करोड़ टैक्स बकाया
Advertisement

पंचकूला, 1 नवंबर (हप्र)
शहर के 119 प्राइवेट प्रॉपर्टी धारकों पर 38. 66 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, लेकिन हरियाणा पुलिस विभाग ने नगर निगम पंचकूला को एक करोड़ 35 लाख रुपये प्रापर्टी टैक्स जमा करवाया है।
जानकारी के अनुसार निगम के अंतर्गत 102750 प्रॉपर्टी आती हैं। कुल 119 प्राइवेट प्रॉपर्टी हैं, जिनका कुल 38.66 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। इसमें होटल गोल्डन ट्यूलिप, रामगढ़ फोर्ट, हॉलीडे इन, विंटीग्रेट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 22, सेंट टेरेसा पब्लिक स्कूल सेक्टर 25 आदि शामिल हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि प्राइवेट प्रॉपर्टी के अलावा 46 सरकारी प्रॉपर्टी भी हैं। जिनका 10 लाख रुपये से ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स पेंडिंग है। कुल बकाया 32.19 करोड़ रुपये है। इसमें यूएचबीवीएन, एचएसवीपी, ताऊ देवी लाल स्टेडियम, जिमखाना क्लब सेक्टर-3 आदि शामिल हैं। प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर्स को समय रहते नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर्स बकाया जमा नहीं करवा रहे।

Advertisement

7 महीनों में मिला 11.09 करोड़ का राजस्व

पिछले साल 2022-2023 में नगर निगम पंचकूला ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स से 9.23 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त किया था। पंचकूला नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि इस साल के 7 महीनों में ही नगर निगम पंचकूला ने 11.09 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स से वसूले हैं जबकि पिछले साल निगम को 9.23 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स से राजस्व प्राप्त हुआ था।

दो अलग-अलग कमेटियों का गठन

दिवाली से पहले पंचकूला की सड़कें गड्ढा मुक्त हों और सभी सड़कों पर पेड़ों की ट्रिमिंग अच्छे से हो, सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था हो । इसके मद्देनजर पंचकूला नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने दो अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है। हॉर्टिकल्चर एंड इलेक्ट्रिकल नामक कमेटी में एक्सईएन प्रमोद कुमार, एई अजय गौतम, जेई इलेक्ट्रिकल गुरमीत, जेई हॉर्टिकल्चर एंड इलेक्ट्रिकल को रखा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement