मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

38 पॉलिटेक्निक संस्थानों में सड़क सुरक्षा को लेकर चली मुहिम

04:59 AM May 07, 2025 IST
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 6 मई। हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 38 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्यापक स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया है। अभियान के माध्यम से छात्रों में ट्रैफिक नियमों की पालना करने, ड्राइविंग लाइसेंस रखने और दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट के उपयोग की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया। एक दिवसीय इस अभियान को क्षेत्रीय यातायात पुलिस और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें इंटरएक्टिव वर्कशॉप, लाइसेंस सत्यापन जांच और हेलमेट वितरण किए गए।

Advertisement

प्राधिकारियों ने छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस और दस्तावेज़ों की जांच के लिए कैंपस में ही सत्यापन डेस्क स्थापित किए। हेलमेट के जीवनरक्षक लाभों को प्रदर्शित करने वाले विशेष सत्र भी आयोजित किए गए। इनमें विशेषज्ञों ने वास्तविक दुर्घटना सिमुलेशन और यातायात सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने कहा कि यह पहल शैक्षणिक गतिविधियों से परे छात्र सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती ही।

ट्रैफिक नियमों की पालना करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 15,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 85 प्रतिशत के पास वैध लाइसेंस पाए गए। बिना लाइसेंस या हेलमेट वाले छात्रों को परामर्श देकर आवश्यक दस्तावेज़ और सुरक्षा उपकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। विभाग ने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा मॉड्यूल को शामिल करने और तिमाही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनाई है।

Advertisement

 

Advertisement