मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद जिले में 91 केंद्रों पर 37500 विद्यार्थी देंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा

10:20 AM Feb 20, 2024 IST

जींद, 19 फरवरी (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में जिले में 37500 विद्यार्थी बैठेंगे। यह परीक्षा जिले में 91 केंद्रों पर होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में नकल रोकने के लिए दो आब्जर्वर निगरानी करेंगे। 10वीं कक्षा के 20800 तो 12वीं कक्षा के 16700 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
जिले में परीक्षा केंद्र खंड वाइज बनाए गए हैं। उचाना में 15, सफीदों में 17, नरवाना में 16 तो जींद में 43 केंद्र बने हैं। इसमें एक ऑब्जर्वर प्राइवेट स्कूल और एक ऑब्जर्वर सरकारी स्कूल से होगा। इसके अलावा हर जिले में प्रश्नपत्र उड़नदस्ता टीम ही केंद्रों पर मुहैया करवाने के साथ केंद्रों का निरीक्षण कर नकल रोकने का काम करेंगे। परीक्षा में ऑब्जर्वर ही बोर्ड मुख्यालय को अपडेट देगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कंट्रोल रूम में सूचना देगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार जिलावार गठित होने वाले बोर्ड चेयरमैन, बोर्ड सचिव और बोर्ड संयुक्त सचिव जैसे उड़नदस्तों की भूमिका खत्म कर दी है।

Advertisement

बारहवीं की डेटशीट

27 फरवरी को कंप्यूटर साइंस, 28 फरवरी को एनएसक्यूएफ, 1 मार्च को संस्कृत, उर्दू, बायो टेक्नोलॉजी, 4 मार्च को कैमिस्ट्री, अकाउंटेंसी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 5 मार्च को एग्रीकल्चर, फिलाॅसफी, 6 मार्च को हिंदी, 11 मार्च को फिजिक्स और इकोनॉमिक्स, 13 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 14 मार्च को होम साइंस, 16 मार्च को पंजाबी, 18 मार्च को जियोग्राफी, 20 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 22 मार्च को अंग्रेजी, 27 मार्च को गणित, 28 मार्च को सोशियोलॉजी, 30 मार्च को फाइन आर्ट्स और 1 अप्रैल को हिस्ट्री और बायोलॉजी की परीक्षा होगी।

दसवीं की डेटशीट

27 फरवरी को पंजाबी, 2 मार्च को हिंदी, 5 मार्च को संस्कृत, 7 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को गणित, 19 मार्च को विज्ञान व 26 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

Advertisement

नकल रहित परीक्षाओं की तैयारी: डीईओ

जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित करवाने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए जिले में कुल 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Advertisement