मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनटीसी स्कूल के 37 टॉपर्स को जायंटस क्लब का स्पेशल सम्मान

07:21 AM Jun 01, 2025 IST
राजपुरा में बच्चों को सम्मानित करते जायंटस क्लब के प्रधान दिनेश मेहता व अन्य सदस्य। -निस

राजपुरा, 31 मई (निस)
राजपुरा में सरकारी एनटीसी स्कूल के 12वीं के 37 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर अपनी मेहनत का परचम लहराया है। इस शानदार उपलब्धि को सेलिब्रेट करते हुए जायंटस क्लब ने एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें क्लब के प्रधान दिनेश महता ने बच्चों को सम्मानित किया। दिनेश महता ने स्कूल प्रिंसिपल जसवीर कौर और उनके स्टाफ की मेहनत की भी तारीफ की, जिनकी मेहनत के चलते यह सफलता मिली है। खास बात यह रही कि जेईई में भी गगनदीप ने 99.23 और अमन सिंह ने 92.28 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। दिनेश महता ने कहा, “यह सिर्फ बच्चों की मेहनत नहीं, बल्कि उनके परिवारों का भी योगदान है। जायंटस क्लब हमेशा इन टैलेंटेड युवाओं का समर्थन करता रहेगा।” उन्होंने छात्रों को आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा भी दी। इस मौके पर क्लब के सदस्य और स्कूल स्टाफ मौजूद थे, जो इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement