मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

37 गोल्ड मेडलिस्ट्स सम्मानित

07:58 AM Dec 22, 2024 IST
मोहाली में शनिवार को सीजीसी लांडरां में उपस्थित प्रबंधक, गणमान्य एवं डिग्री हासिल करने वाले छात्र।

मोहाली, 21 दिसंबर (निस)
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस (सीजीसी) लांडरां के इंजीनियरिंग और नॉन - इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स के 2,600 से ज्यादा स्टूडेंट्स को संस्थान के 18वें एनुअल कनवोकेशन में डिग्रियां प्रदान की गईं। इसके साथ ही समारोह में 60 से ज्यादा मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया। इस आयोजन में चीफ गेस्ट कपिल जोशी, सीईओ - क्वेस आईटी स्टाफिंग, रिक्रूटमेंट और सर्च थे और उनके साथ सीजीसी लांडरां के कैंपस डायरेक्टर डॉ. पीएन हृषीकेशा और सीजीसी के डीन और डायरेक्टर्स भी मौजूद थे। कनवोकेशन में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मेसी और होटल मैनेजमेंट स्ट्रीम्स के स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गईं। समारोह में 37 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया गया। कपिल जोशी ने सभी छात्रों और उनके परिवारों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए नए ग्रेजुएट्स को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा।
सीजीसी लांडरां के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू और प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता और संस्थान का गौरव बढ़ाया है।

Advertisement

Advertisement