For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड में बस हादसा 36 जिंदगियां खाई में समाईं

06:49 AM Nov 05, 2024 IST
उत्तराखंड में बस हादसा 36 जिंदगियां खाई में समाईं
अल्मोड़ा में सोमवार को खाई में गिरी बस। -प्रेट्र
Advertisement

मार्चुला (उत्तराखंड), 4 नवंबर (एजेंसी)
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गयी और 24 घायल हो गये। घायलों में चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि घटना के वक्त 43 सीट वाली बस में 63 लोग सवार थे। क्षमता से अधिक यात्रियों का होना दुर्घटना का कारण हो
सकता है। पौड़ी एवं अल्मोड़ा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि गढ़वाल मोटर ओनर्स एसोसिएशन द्वारा संचालित बस गढ़वाल क्षेत्र में पौड़ी से लगभग 250 किलोमीटर दूर कुमाऊं में रामनगर जा रही थी। दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि बस अपने गंतव्य रामनगर से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर थी, जब यह अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में जान गंवाने वालों में 10 महिलाएं थीं। 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आठ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पुलिस के अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को रामनगर में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से छह लोगों को विमान से एम्स ऋषिकेश और दो को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अल्मोड़ा, उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी लापरवाही से सख्ती से निपटा जाएगा, संबंधित अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए गये हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement