मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब के 36 सरकारी शिक्षक मार्च में जाएंगे सिंगापुर

05:00 AM Feb 03, 2025 IST
बरनाला, 2 फरवरी (निस)

Advertisement

पंजाब की आप सरकार की तरफ से शिक्षा में बेहतर सुधार किए जा रहे हैं। अब सरकार मार्च में 36 अध्यापकों का बैच सिंगापुर भेज रही है। यह जानकारी शित्रा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी। उन्होंने कहा कि यह सातवां बैच है, जिसकी ट्रेनिंग होने जा रही है। बैच सिंगापुर जा रहा है। खास बात यह है कि जो भी अध्यापक इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनने जा रहा हैं, उनकी आयु 53 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ट्रेनिंग पर जाने के इच्छुक अध्यापक के पास सितंबर 2025 तक वैध भारतीय पासपोर्ट हो। उस पर कोई केस न हो। अध्यापकों को सिंगापुर भेजने के पीछे सरकार का मकसद शिक्षकों के शिक्षण में सुधार के साथ ही उनको दूसरे देशों की शिक्षण प्रणाली की जानकारी देना है, उससे उनका कौशल बढ़ेगा। सिंगापुर में यह अध्यापक कार्यशालाओं सहित शैक्षिक एक्टीविटीज में हिस्सा लेंगे। वे जानेंगे कि सिंगापुर के स्कूलों में कैसे एडवांस तकनीक से पढ़ाई करवाई जाती है।

 

Advertisement

Advertisement