मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्याला गांव में 36 एकड़ अवैध कॉलोनी ध्वस्त

07:27 AM Jun 19, 2025 IST

बल्लभगढ़ (निस) :

Advertisement

जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट के दस्ते ने बुधवार को प्याला गांव की 36 एकड़ में विकसित हो रही अवैध औद्योगिक कॉलोनी में तोड़फोड़ की। मौके पर विरोध को देखते हुए काफी पुलिस बल तैनात था। कार्रवाई की अध्यक्षता डीटीपीई राहुल सिंगला ने की। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी मुश्फिक भी मौजूद रहे। डीटीपीई राहुल सिंगला ने बताया कि विभाग की सख्ती का असर यह है कि अब कई लोग सीएलयू लेने के लिए विभाग से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए कि इस क्षेत्र के आसपास विकसित अन्य अवैध काॅलोनियों पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें और केवल वैध कॉलोनी या औद्योगिक क्षेत्र में ही निवेश करें।

Advertisement
Advertisement