मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आदमपुर में 350 करोड़ के विकास कार्य शुरू : कुलदीप

02:36 PM Jun 27, 2023 IST

हिसार, 26 जून (हप्र)

Advertisement

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को हलके के गांव बालसमंद, बुड़ाक, घुड़साल, सीसवाल, मंडी आदमपुर सहित आधा दर्जन गांवों में अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया।

इस दौरान उन्होंने गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया तथा अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान नरेश जांगड़ा, मानसिंह चेयरमैन आदि उनके साथ थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 महीने में आदमपुर में करीब 350 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू हुए हैं। इनमें से ज्यादातर कार्य पूर्ण हो चुके हैं, कुछ चल रहे हैं और कुछ कार्यों के टेंडर मंजूर हो चुके हैं, जो जल्द ही शुरू हो जाएंगे।

बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन, सड़क, सीवरेज तथा खाल के कार्य प्रगति पर हैं।

पूर्व सांसद ने इस दौरान बताया कि हलके के गांवों में जो सड़कें टूट चुकी थी, उन्हें पुन: बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।

Advertisement
Tags :
आदमपुरकरोड़कार्यकुलदीप,विकास