आदमपुर में 350 करोड़ के विकास कार्य शुरू : कुलदीप
हिसार, 26 जून (हप्र)
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को हलके के गांव बालसमंद, बुड़ाक, घुड़साल, सीसवाल, मंडी आदमपुर सहित आधा दर्जन गांवों में अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया तथा अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान नरेश जांगड़ा, मानसिंह चेयरमैन आदि उनके साथ थे।
उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 महीने में आदमपुर में करीब 350 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू हुए हैं। इनमें से ज्यादातर कार्य पूर्ण हो चुके हैं, कुछ चल रहे हैं और कुछ कार्यों के टेंडर मंजूर हो चुके हैं, जो जल्द ही शुरू हो जाएंगे।
बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन, सड़क, सीवरेज तथा खाल के कार्य प्रगति पर हैं।
पूर्व सांसद ने इस दौरान बताया कि हलके के गांवों में जो सड़कें टूट चुकी थी, उन्हें पुन: बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।