मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लोहारू के विकास के लिए 35 करोड़ रूपये मंजूर : जेपी दलाल

06:58 AM Jul 02, 2024 IST
Advertisement

लोहारू, 1 जुलाई (निस)
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं इसलिए लोहारू क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री ने करीब 35 करोड़ रूपये की राशि लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव की फिरनियों को पक्का करने, शिव धाम में शेड निर्माण करवाने, पानी टैंक तथा रास्ता पक्का करने के लिए स्वीकृत की है। इस राशि से पांच करोड़ 39 लाख रूपये से विभिन्न गांवों के शिवधाम की चारदीवारी, शैड, पानी की टंकी तथा गली का निर्माण करवाया जाएगा। 75 लाख रूपये की लागत से 18 गांवों की अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति की चौपालों की मरम्मत करवाई जाएगी। इसके अलावा 26 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से 50 गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा और सवा करोड़ की लागत से लोहारू, बहल तथा सिवानी खंड के पांच-पांच गांवों में गांव की फिरनियों में एलईडी लाईट लगवाई जाएंगी। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोहारू खंड के गांव अकबरपुर के शिवधाम के लिए 4.08 लाख, अलाऊदीननपुर के लिए 12.98 लाख, आजमपुर के लिए 13.64 लाख, बड़दू पूर्ण के लिए 12.20 लाख, बड़दू धीरजा के लिए 24.59 लाख, बड़दू चैना के लिए 7.26 लाख, बास कुड़ल के लिए 5.47 लाख, बहल के लिए 10.74 लाख, बिधवान के लिए 11.09 लाख, बिसलवास शेड के लिए 9.82लाख, बिसलवास अप्रोच रास्ता के लिए 10.28 लाख, बिठन के शिव का अप्रोच रास्ता के लिए 12.69 लाख, बिठन के लिए 12.69 लाख, बुढेड़ा के लिए 7.00 लाख, बढेड़ी के लिए 4.58, सिवानी खंड के गांव देवसर के लिए 10.32 लाख, ढाणी अहमद के लिए 8.19 लाख, ढाणी भाकरा के लिए 12.64 लाख, ढाणी हुणात के लिए 13.35 लाख।
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र की एससी तथा बीसी चौपालों की मरम्मत के मरम्मत हैं। उन्होंने बताया कि बैराण की एससी चौपाल के लिए 2.01 लाख, कासनी कला के लिए 4.93 लाख, कासनी खुर्द के लिए 3.25 लाख, मंढ़ोली कलां के लिए 4.73 लाख, नुनसर के लिए 1.64 लाख, पाजू के लिए 4.34 लाख, अलाउदिनपुर के लिए 4.97 लाख, अमीरवास की बीसी चौपाल के लिए 07.09 लाख, बडदू पुरन की बीसी चौपाल के लिए 07.74 लाख रुपये मंजूर किये हैं। उन्होंने बताया सिवानी खंड के गांव झुंपा कलां, गुढा, मीठी, कालोद तथा गरवा की फिरनियों में 32.22 लाख रुपए की लागत से एलईडी लाइट लगवाकर रोशन किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement