मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुल्लू में 35 रेहड़ियां, 15 खोखे हटाए

07:06 AM Jul 14, 2024 IST

चंबा (निस) : कुल्लू शहर में नगर परिषद ने अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर परिषद कुल्लू की टीम ने करीब 35 रेहड़ियों व 15 खोखों को हटा दिया। इसके अलावा कुल्लू शहर में कमेटी की दुकानों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों को भी नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर दुकानें खाली करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को जैसे ही नगर परिषद की टीम पहुंची, कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हरि सिंह यादव ने बताया कि संयुक्‍त टीम ने पूरे शहर का निरीक्षण किया और दुकानों के बाहर सामान लगाने वालों को चेतावनी दी।

Advertisement

Advertisement