हिंदी लेखिका सूर्यबाला को 34वां व्यास सम्मान
07:39 AM Dec 12, 2024 IST
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (एजेंसी)
हिंदी की जानी-मानी लेखिका सूर्यबाला को 34वें व्यास सम्मान से नवाज़े जाने का बुधवार को ऐलान किया गया। केके बिड़ला फाउंडेशन ने एक बयान में बताया कि लेखिका को 2018 में आए उनके उपन्यास ‘कौन देस को वासी : वेणु की डायरी’ के लिए 2024 का व्यास सम्मान दिया जा रहा है। इसके तहत चार लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा। बयान के मुताबिक, प्रतिष्ठित साहित्यकार प्रोफेसर रामजी तिवारी की अगुवाई वाली चयन समिति ने 34वें व्यास सम्मान के लिए सूर्यबाला के उपन्यास का चयन किया।
Advertisement
Advertisement