मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण पर खर्च होंगे 349.83 करोड़

07:37 AM Nov 10, 2024 IST
सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल में निर्माणाधीन मेडिकल डिवाइस पार्क ।

सोलन, 9 नवंबर (निस)
सोलन के नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत मंझोली के घीड़ तथा तैलीवाला गांव में प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण पर 349.83 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इसके बनने से जहां राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं प्रदेश के युवाओं के लिए यह पार्क वरदान सिद्ध होगा। पार्क लगभग 1623 बीघा भूमि पर निर्मित किया जा रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क के पहले चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
दूसरे चरण का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। मेडिकल डिवाइस पार्क में कैंसर केयर, रेडियोथेरेपी, रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग, इंप्लांटेबल व दंत चिकित्सा, स्टेंट और हड्डी जोड़ने सहित अन्य करीब 150 चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा। मेडिकल डिवाइस पार्क की भूमि को समतल करने के लिए 83. 39 करोड़ रुपए, पार्क के मार्गों के निर्माण पर 31.35 करोड़, पानी निकासी कार्य पर 12.46 करोड़, विद्युत वितरण नेटवर्क पर 25.05 करोड़ तथा जलापूर्ति के लिए 7.79 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार द्वारा व्यय किए जा रहे हैं।
मेडिकल डिवाइस पार्क में 3डी डिजाइन, रैपिड प्रोटोटाइप तथा टूलिंग लैब पर 27.91 करोड़ रुपए, सॉफ्टवेयर, डाटा ऐनालिटिक्ट ज़ोन तथा इंटरनेट ऑफ मेडिकल थिंग्स (आईओएमटी) लैब पर 14.2 करोड़ रुपए तथा एक बड़े केन्द्रीय गोदाम पर 22.2 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। ‘वन स्टॉप डेस्टिनेशन’ के रूप में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में प्रयोगशालाएं और अन्य सुविधाएं होंगी, जो एक केन्द्रीकृत स्थान पर विधिक प्रकार के परीक्षणों को सुव्यवस्थित करेंगी।
इस रणनीतिक दृष्टिकोण का उद्देश्य विनिर्माण लागत को कम करना, चिकित्सा उपकरणों के उपयोग को अनुकूलित करना और देशभर में चिकित्सा उपकरण निर्माण के लिए एक मज़बूत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है। 120 औद्योगिक प्लांट किए जाएंगे विकसित प्रदेश सरकार द्वारा इस मेडिकल डिवाइस पार्क में लगभग 120 औद्योगिक प्लांट विकसित किए जाएंगे, जिस पर देश व विदेश के विभिन्न उद्योग चिकित्सा उपकरणों का निर्माण करेंगे । इन उद्योगों के स्थापित होने से लगभग 10 हजार लोगों को रोजग़ार मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण होने से जहां बीबीएन क्षेत्र को फार्मा हब के रूप में जाना जाता है, वहीं इसके निर्माण के बाद इस क्षेत्र की चिकित्सा उपकरण निर्माण में भी पहचान बनेगी।

Advertisement

31 दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार होगा यह पार्क

हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता राजेश मिन्हास ने बताया कि सोलन के नालागढ़ उपमंडल में प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पार्क 31 दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। अभी तक पार्क का 40 फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है।

Advertisement
Advertisement