मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

24 घंटे में संक्रमण के 34,973 नए मामले

06:27 AM Sep 11, 2021 IST

नयी दिल्ली :

Advertisement

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से 24 घंटे में 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,009 हो गई। दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है, जो पिछले 11 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है। संक्रमण की साप्ताहिक दर 2.31 प्रतिशत है, जो पिछले 77 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 53,86,04,854 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,87,611 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 72.37 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

टीकाकरण का पता लगाएगा को-विन का नया एपीआई

Advertisement

को-विन ने एक नया एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) ‘नो यॉर कस्टमर/क्लाइंट वैक्सीनेशन स्टेटस’ (केवाईसी-वीएस) बनाया है जिससे कोई निकाय पता लगा सकता है कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस रोधी टीका लगवा चुका है या नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, ‘सामाजिक-आर्थिक गतिविधियां सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं, ऐसे में उन निकायों को टीकाकरण की स्थिति के बारे में डिजिटल सूचना देने की जरूरत पड़ सकती है।’

Advertisement
Tags :
मामलेसंक्रमण