प्लॉट बेचने के नाम पर 34.25 लाख हड़पे, केस दर्ज
सोनीपत, 27 मार्च (हप्र)
कुंडली में प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कुंडली थाना में शिकायत देकर धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया। कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली के सरस्वती विहार निवासी अमित ने पुलिस शिकायत में कहा कि 2006 में एक कंपनी से 350 वर्ग गज का प्लॉट खरीदने को सौदा किया था। कंपनी के निवेशक एचके खान, नादिरा फराज हामिद और ओमर इमाम ने उन्हें प्लॉट बेचने का अनुबंध किया था। फरवरी 2006 को बुकिंग राशि के रूप में 9,35,375 रुपये का चेक दिया गया था। इसके बाद वह किस्तों में कुल 34,25,250 का भुगतान कर चुके हैं। प्लॉट पर कब्जा दिलाने का आश्वासन ही मिलता रहा। कोरोना काल में भी भरोसा दिलाया गया कि जल्द कब्जा दिला देंगे। जब 15 जनवरी को टीडीआई से संपर्क किया तो पता लगा प्लॉट बिक चुका है। पहले सुनीत और फिर अनंत गर्ग को बेच दिया गया। शेरवुड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अधिकारियों ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज पर बेच दिया।